Jaipur

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर, । मेयो कॉलेज, अजमेर की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष साइकिल रैली “राइड टू मेयो 150 किमी” को आज राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हरी झंडी दिखाई। उप मुख्यमंत्री ने रैली को सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक के द्वार से हरी झंडी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि मेयो साइक्लिंग नेटवर्क द्वारा ये साइकिल रैलियां अब तक भारत के 33 शहरों तथा विदेशों में भी आयोजित हो चुकी है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेयो कॉलेज को 150 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि “मेयो कॉलेज ने अपनी समृद्ध शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा के माध्यम से न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश को प्रतिभाशाली और नेतृत्वकारी व्यक्तित्व प्रदान किए हैं। यहां से शिक्षा प्राप्त छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है। यह संस्थान स्वास्थ्य, खेल और फिटनेस के साथ-साथ हमारी विरासत, संस्कृति और मूल्यों को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहा है। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि मेरे परिवार के सदस्यों ने भी इस प्रतिष्ठित संस्थान से शिक्षा ग्रहण की है।”

साइकिल रैली में 20 मेयो एलुमनाई मेम्बर्स ने हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व मेयो के पूर्व छात्र मोमो सिंह ने किया। इस रैली में लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर (सेवानिवृत्त) भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में मेयो कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन, जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष जगदीप सिंह, मेयो 150 इयर्स सेलिब्रेशन के जयपुर कार्यक्रम के लिए संयोजक, हरीश भार्गव, हाल ही में आयोजित ग्लोबल सिटी राइड “लाइफ़-साइकिल” के संयोजक, स्वराज सिंघी सहित मेयो के अन्य पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे

Swapnil Khandelwal
Contact - Navdha Times, Swapnil Khandelwal, Office Bhirgu marg Banipark Jaipur, Mo:- 8104739312
https://navdhatimes.co.in