कला

उदयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी स्ट्राइक : कालारोही और कलडवास में दो अवैध होटल सील

उदयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी स्ट्राइक : कालारोही और कलडवास में दो अवैध होटल सील

उदयपुर। शहर में बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध चल रहे व्यावसायिक निर्माणों के खिलाफ उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने अपना शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन एवं सचिव हेमेन्द्र नागर के निर्देशानुसार, यूडीए के दस्ते ने शुक्रवार को कालारोही और कलडवास क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दो होटलों को सील कर दिया। केस 1: कालारोही में फार्म हाउस की जमीन पर बना ‘होटल आर्याइन’ सीलराजस्व ग्राम कालारोही के आराजी संख्या 822 पर स्थित ‘होटल आर्याइन’ के खिलाफ प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाया। उल्लंघन : यह भूमि मूलतः फार्म हाउस प्रयोजन के लिए रूपांतरित थी। निर्माणकर्ता ने बिना किसी भू-उपयोग परिवर्तन (Land Use Change) और बिना प्रशासनिक स्वीकृति के यहाँ बहुमंजिला होटल खड़ा कर व्यावसायिक गतिविधियां शुरू कर दी थीं।

कार्रवाई : यूडीए अधिनियम-2023 की धारा 32 के तहत नोटिस जारी करने के बावजूद कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किए गए, जिसके बाद दल ने मौके पर पहुंचकर पूरे निर्माण को सील कर दिया।

केस 2 : कलडवास में ‘भवानी होटल’ पर भी जड़ा तालाइसी कड़ी में प्राधिकरण ने कलडवास स्थित आराजी संख्या 3830/3597 के भूखंड संख्या 01 पर भी कार्रवाई की।

उल्लंघन : यहां शिवलाल पटेल द्वारा ‘भवानी होटल’ का अवैध व्यावसायिक निर्माण कर उसका संचालन किया जा रहा था।

कार्रवाई : इस मामले में भी धारा 32 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। जांच में अवैध संचालन पाए जाने पर प्राधिकरण की टीम ने इसे भी सील कर दिया।

कार्रवाई में शामिल टीम

उपायुक्त सुरेंद्र बी. पाटीदार और शैलेष खैरवा के आदेश पर तहसीलदार रणजीत सिंह विठू के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। टीम में अभय सिंह चुंडावत, विजय नायक, सूरपाल सिंह सोलंकी, भरत हथाया, बाबूलाल तावड़ (भू-अभिलेख निरीक्षक), पटवारी दीपक जोशी और होमगार्ड का जाब्ता मौजूद रहा

Swapnil Khandelwal
Contact - Navdha Times, Swapnil Khandelwal, Office Bhirgu marg Banipark Jaipur, Mo:- 8104739312
https://navdhatimes.co.in