Bhilwara

भीलवाड़ा : धन के पीछे न भागें, ध्यान करें, वैभव खुद आपके पास आएगा’—मुनि आदित्य सागर महाराज

भीलवाड़ा : धन के पीछे न भागें, ध्यान करें, वैभव खुद आपके पास आएगा’—मुनि आदित्य सागर महाराज

भीलवाड़ा। शहर के आरसी व्यास कॉलोनी स्थित राजकीय स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ‘मंत्राक्ष ध्यान शिविर’ का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। मुनि श्री आदित्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित इस शिविर के अंतिम दिन मुनि श्री ने श्रद्धालुओं को जीवन का मूल मंत्र देते हुए कहा कि मनुष्य को धन के पीछे भागने के बजाय ध्यान के माध्यम से अपने मन को स्थिर करना चाहिए। जब मन स्थिर और जागृत होता है, तो धन और वैभव स्वतः ही व्यक्ति की ओर आकर्षित होने लगते हैं। 1500 श्रद्धालुओं ने बीजाक्षर मंत्रों से पाई मानसिक शांति शिविर के तीसरे दिन तड़के 5:15 बजे से ही ध्यान का सत्र शुरू हो गया, जिसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित करीब 1500 लोगों ने हिस्सा लिया। मुनि श्री ने विशेष ‘बीजाक्षर मंत्रों’ के माध्यम से गहन ध्यान कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि धन के प्रति मनुष्य का आकर्षण और मनुष्य के प्रति धन का आकर्षण, ये दो अलग विषय हैं। ध्यान व्यक्ति को इतना समर्थ बना देता है कि सफलता और संपत्ति उसके पीछे आने लगती है।

अनुभव: “दो घंटे बैठना भी हुआ आसान”

शिविर के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने चमत्कारी अनुभव साझा किए। नीलम जैन ने बताया कि वह पहले कुछ मिनट भी जमीन पर नहीं बैठ पाती थीं, लेकिन ध्यान के प्रभाव से अब वे दो घंटे तक एकाग्र होकर बैठने में सफल रहीं। भोपाल से आईं अनमोल जैन और डॉ. पूजा जैन ने भी मंत्रों के माध्यम से शरीर में एक नई ऊर्जा और असीम शांति महसूस होने की बात कही।

आयोजकों और प्रायोजकों का सम्मान

शिविर के सफल आयोजन के बाद संयोजक अतुल पाटनी ने बताया कि अंतिम दिन का मुख्य उद्देश्य धन-संपत्ति की वृद्धि के लिए मानसिक स्पष्टता लाना था। समापन समारोह में मुख्य प्रायोजक कुलवीर ग्रुप के डायरेक्टर अतुल पाटनी, राहुल शर्मा और सिद्धार्थ शर्मा को यंत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन ‘आदित्यं इवेंट’ द्वारा किया गया।

भक्ति का सफर जारी

उल्लेखनीय है कि मुनि आदित्य सागर महाराज का 11 जुलाई को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ था, जिसके बाद भक्तांबर महामंडल विधान और अब इस मंत्राक्ष ध्यान शिविर के संपन्न होने से पूरा भीलवाड़ा धर्ममय हो गया है। ध्यान सत्र के उपरांत श्रद्धालुओं की शंकाओं का समाधान भी किया गया और उन्हें विशेष यंत्र प्रदान किए गए

Swapnil Khandelwal
Contact - Navdha Times, Swapnil Khandelwal, Office Bhirgu marg Banipark Jaipur, Mo:- 8104739312
https://navdhatimes.co.in