भरतपुर

भरतपुर के जोतरौली गांव में बड़ा हादसा: 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन गिरने से 20 लोग झुलसे, कई गंभीर

भरतपुर के जोतरौली गांव में बड़ा हादसा: 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन गिरने से 20 लोग झुलसे, कई गंभीर

भरतपुर। जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के जोतरौली गांव में मंगलवार देर शाम बड़ा विद्युत हादसा हो गया। गांव की एक कॉलोनी पर 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत करीब 20 लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय अधिकांश ग्रामीण अपने-अपने घरों में भोजन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ हाईटेंशन लाइन टूटकर कॉलोनी पर गिर पड़ी। तार गिरते ही कई घरों में शॉर्ट सर्किट और चिंगारियां निकलने लगीं। घबराकर लोग घरों से बाहर निकले, लेकिन खुले में गिरे विद्युत तारों की चपेट में आकर कई लोग झुलस गए। हादसे में घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से तुरंत रुदावल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल, भरतपुर रेफर किया गया। आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में कुछ घायलों का इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती घायलों में 35 वर्षीय शारदा, 60 वर्षीय ओमवती, 28 वर्षीय नीतू तथा ढाई साल का एक मासूम बच्चा भी शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, विद्युत विभाग की टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जिला आरबीएम अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र सिंह भदौरिया ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जर्जर तारों और समय पर मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि पहले भी तारों की स्थिति को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
फिलहाल प्रशासन ने एहतियातन गांव की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है

Swapnil Khandelwal
Contact - Navdha Times, Swapnil Khandelwal, Office Bhirgu marg Banipark Jaipur, Mo:- 8104739312
https://navdhatimes.co.in