Jaipur

विधायक गोपाल शर्मा शर्मा ने बच्चो के साथ जयपुर स्थापना दिवस मनाया

विधायक गोपाल शर्मा शर्मा ने बच्चो के साथ जयपुर स्थापना दिवस मनाया

। जयपुर स्थापना दिवस पर मंगलवार स्कूल बच्चो के साथ विधायक गोपाल शर्मा जी एम दीपेंद्र राणा ने केक काटकर सेलिब्रेट किया, राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में आयोजन चल रहा हे। यह एग्जीबिशन 20 नवंबर तक चलेगी। मंगलवार को विधायक गोपाल शर्मा रावत पब्लिक स्कूल के बच्चों से जयपुर स्थापना दिवस पर बात की और बच्चो को जयपुर की विरासत के बारे में बताया। उन्होंने कहा जयपुर कला बेहद अदभुद हे कलाकार भी एक से बढ़ कर एक हे। बच्चो ओर सभी लोगों के साथ केक काटकर जयपुर स्थापना दिवस मनाया। लोगों ने जयपुर के कई रंग के साथ विरासत को देखा। तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, देख सकते हे। एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया गया, जिसमें जयपुर की विरासत को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया। फेस्टिवल की संरक्षक रेणुका कुमावत ने सभी को जयपुर स्थापना दिवस पर बधाई दी।साथ सभी देखने आए विजिटर्स को जयपुर की विरासत के बारे में बताया।शहरवासी जयपुर की सुंदर तस्वीरें एक ही जगह पूरा जयपुर देख पा रहे हे। इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है। यहां हर दिन सभी विजिटर्स को गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे

Swapnil Khandelwal
Contact - Navdha Times, Swapnil Khandelwal, Office Bhirgu marg Banipark Jaipur, Mo:- 8104739312
https://navdhatimes.co.in