कोटा: बैरवा विकास समिति महिला संगठन ,कोटा ने तलवंडी स्थित जोहरी होटल में किया डांडिया महोत्सव।

कोटा: बैरवा विकास समिति महिला संगठन ,कोटा ने तलवंडी स्थित जोहरी होटल में किया डांडिया महोत्सव का आयोजन ।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती माया बैरवा और बैरवा विकास समिति महिला संगठन कोटा की अध्यक्ष सरोज बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग सत्तर महिलाओं ने भाग लिया।डांडिया ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सावित्री बैरवा और द्वितीय स्थान पर रूबी दयाल रही।बालिका ग्रुप में प्रथम स्थान पर चैरी नागर तथा द्वितीय स्थान पर दिवांशी रही।विजेताओं को कार्यक्रम संयोजक श्रीमति माया बैरवा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डांडिया उत्सव में भागवंती बैरवा, विमलेश वंशीवाल, रामजनकी वर्मा,स्नेहलता,श्यामा जातवा उमा वर्मा,कविता बैरवा सहित सत्तर महिलाओं ने भाग लिया।