सीएम के दौरे को लेकर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने लिया जायजा, 60 हजार पौधे लगाने की तैयारी
टोडारायसिंह। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के टोडारायसिंह में प्रस्तावित दौरे को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री 29 अगस्त को ‘हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत होने वाले विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का लक्ष्य एक घंटे में 60,000 पौधे लगाना है। कार्यक्रम स्थल पर मंत्री चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संतकुमार जैन, प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा और पालिकाध्यक्ष भरत लाल सैनी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। यह पौधारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
