राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस,उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया गया सम्मानित, आरएसपीसीबी के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने किया ध्वजारोहण.
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आरएसपीसीबी के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने ध्वजारोहण किया। डॉ. सुरपुर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजगता, कर्तव्यों के लिए समर्पण व संसाधनों का संयमित उपयोग ही सही मायनों में स्वतंत्रता है।
इन्हें मिला सम्मान-
श्री अरविंद कुमार अग्रवाल, एसईई, श्री अमित जुयाल, एसईई, श्री विमल पोसवाल, एसएसओ, श्रीमती कृति शर्मा, एसएसओ, श्री राकेश कानोड़िया, एसीपी, डॉ.सोहन लाल, एसओ, डॉ.निशा जैन, एसओ, सुश्री श्वेता दाधीच, जेएसओ, श्री संजय कुमार सिंह, जेएसओ, श्री रोहित सोनी, जेईई, श्रीमती मोक्षदा गौतम, जेईई एवं श्री सोनू कुमार, एएओ।
