तकनीकी नवाचारों से मिलेगी शहरी विकास को रफ्तार : रवि जैन
स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने दिया क्षमता संवर्धन कार्यशाला में नवनियुक्त अधिकारियों को व्याख्यान जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और मंत्री झाभर सिंह खर्रा के निर्देशन में स्वायत्त शासन विभाग जनसेवा के नये आयाम स्थापित कर रहा है । एमएनआईटी के अमरूत सेंट्र में नवनियुक्त अधिशासी और राजस्व अधिकारियों की क्षमता संवर्धन के लिए 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शासन सचिव रवि जैन ने इस कार्यशाला में सोमवार को अधिकारियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया । जैन ने कहा की व्यक्ति के जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, अभ्यास से ही वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा की क्षेत्र अधिकारी के रूप में, आपका कार्य केवल फाइलों तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्य सरकार की प्रगति और समृद्धि की नींव को मजबूत करना है। आज के तेज़ी से बदलते समय में, हमें कुछ नया और अलग सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की तकनीकी नवाचारों से राजस्थान के अर्बन गवर्नेंस को गति मिलेगी, हमे चाहिए की हम नवीन विचारों को अपनाएं और जन कल्याण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों को सीखें।हमे परंपरा और आधुनिकता को जोड़ते हुए उत्कृष्टता की ओर बढ़ना है । श्री जैन ने व्याहवारिक ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए सभी नयनियुक्त अधिकारियों को अपना आचरण सौम्य और संवेदनशील बनाए रखने का आह्वान किया ।
उल्लेखनीय है की 111 प्रशिक्षणार्थियों को इस 45 दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी विषयों एवं निर्माण कार्यों से संबंधित विभिन्न तकनीकी नवाचारों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला में विभिन्न सत्र होंगे जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। इस उद्घाटन सत्र में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक प्रतीक जुईकर सहित अन्य अधिकारी, एमएनआईटी के प्रोफेसर एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे
