सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटनाएं रोकने और आमजन में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर ने भले मददगार योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके तहत टोल नाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रोड़वेज बसों, स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में स्थायी पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भले मददगार में प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र तुरंत जारी करने के आदेश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने बच्चों को ट्रैफिक पार्क का भ्रमण करवाने तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिताएं, सेमिनार और नुक्कड़ नाटक आयोजित करवाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग से समन्वय कर सड़क सुरक्षा को पाठ्येतर गतिविधियों का हिस्सा बनाने पर भी जोर दिया गया।
दुर्घटना स्थलों पर चेतावनी बोर्ड अनिवार्य, निराश्रित गौवंश को लेकर निर्देश
जिला कलेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को जिले में दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर दुर्घटना के बाद अस्पतालों में भर्ती मरीजों का विवरण पोर्टल पर दर्ज किया जाए। सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए गए। नगरपरिषद को पशु पकड़ने वाले कार्मिकों के लिए रस्सी, हेलमेट आदि सुरक्षा उपकरण खरीदने और बेसहारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाने के आदेश भी दिए गए।
कलेक्टर ने पूरे जिले में स्कूल वाहिनियों की जांच करने और ट्रक, ऑटो, बस चालकों के लिए प्रत्येक सप्ताह कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। नॉन वेडिंग जोन में रेहड़ियां-ठेले लगाने वालों पर कार्यवाही, सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाने, स्पीड ब्रेकर और मिरर लगाने तथा टूटे-फूटे साइन बोर्ड सुधारने के आदेश भी दिए गए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को संगरिया रोड का निर्माण शीघ्र पूरा करने और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को संगरिया बाईपास का लेवल सही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, एसई पीडब्ल्यूडी शिशपाल चौधरी, ईई अनिल कुमार, डीटीओ नरेश पूनियां, नोहर डीटीओ सहित विभिन्न सड़क एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे
