सड़क हादसों को लेकर CM भजनलाल शर्मा गंभीर, निकायों को सड़क सुरक्षा को लेकर दिए आदेश
जयपुर : सड़क हादसों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर UDH-LSG ने आदेश जारी किए हैं. निकायों को सड़क सुरक्षा को लेकर जारी आदेश के अनुसार सड़कों पर खुदाई कार्य से पहले ब्यौरा अंकित किया जाएगा.
CBuD एप पर ब्यौरा अंकित किया जाएगा. call before u dig एप पर ब्यौरा दिया जाएगा. इस एप पर ब्यौरा अंकित नहीं करने का प्रावधान लेकर किया जाएगा. ब्यौरा दिए बिना काम शुरू होने पर जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा.
इस एप पर ब्यौरा दिए बिना मौके पर काम शुरू किया गया तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संबंधित कार्मिक के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. कार्मिक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा,
सड़क सुरक्षा के प्रावधान लागू करने के आदेश दिए गए हैं. आदेश में दिए गए सभी कार्य पूरे करने होंगे. इस वर्ष 30 दिसंबर तक समस्त कार्य पूरे करने होंगे. इसके लिए विशेष अभियान चलाना होगा. नए कार्यों के लिए 15 नवंबर तक निविदा जारी की जाएगी.
प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति लेकर निविदा जारी होगी. सभी कार्य पूरे कर निकायों को पालना रिपोर्ट भेजनी होगी. नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग को पालना रिपोर्ट भेजनी होगी.
