राजस्थान : जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा : LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, 7 वाहन चपेट में, दो की मौत, कई घायल
जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ट्रेलर की टक्कर से भीषण आग लग गई। हादसे के बाद एक-एक कर सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गए। धमाकों की आवाज़ें 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। घटना में दो लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे में सात वाहन आग की चपेट में आ गए।
घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडरों से भरा ट्रक हाईवे पर बने एक अवैध कट से मुड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। कुछ ही मिनटों में सिलेंडर फटने लगे और आग की लपटें आसमान तक उठ गईं।
आग इतनी भयंकर थी कि हाईवे पर 500 मीटर दूर स्थित एक पेट्रोल पंप को तत्काल खाली करवाया गया। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी एहतियातन बंद कर दी गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि हादसे के बाद दोनों ओर का ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया था। “सिलेंडरों के लगातार फटने से बचाव कार्य में कठिनाई हो रही थी। आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है,” उन्होंने कहा।
हादसे में घायल लोगों को एम्बुलेंस की मदद से SMS अस्पताल जयपुर भेजा गया है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने संभाली स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए। सीएम ने उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा को मौके पर भेजा।
डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा ने कहा, “टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। ड्राइवर और खलासी लापता हैं, उनकी तलाश जारी है। आग पर अब काबू पा लिया गया है।”
जिला प्रशासन ने आसपास के ग्रामीणों से क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। कलेक्टर और SP ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की और बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
आसपास दहशत का माहौल
रात के सन्नाटे में हुए इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए, कई ग्रामीणों ने अपने मोबाइल से आग की वीडियो रिकॉर्डिंग की।आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थीं।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सुबह तक ट्रैफिक को दूसरी लेन से डायवर्ट किया गया। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।ड्राइवर और खलासी की तलाश जारी है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं
