जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने अधिकारियों से ली शिविरों की प्रगति की जानकारी
जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल तथा डीडवाना-कुचामन जिला प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में प्रभारी मंत्री चौधरी ने जिले में आयोजित हो रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर शिविरों में अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में शिविरों का प्रचार- प्रसार करे और शिविरों में आये आमजन की समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित कर राहत प्रदान करे। उन्होंने शिविरों में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री चौधरी ने डीडवाना-कुचामन जिले में पेयजल आपूर्ति के कार्यों व अमृत योजना की प्रगति की समीक्षा कर अवैध नल कनेक्शन पर कारवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में जिला कलक्टर डॉ.महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जिलाध्यक्ष सुनीता रान्दड, जितेंद्र सिंह जोधा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
