प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी पर अभद्र टिप्पणी; CM भजनलाल शर्मा बोले- कांग्रेस-आरजेडी की हरकत घोर निंदनीय
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी पर अभद्र टिप्पणी मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी की हरकत घोर निंदनीय हैं. राहुल गांधी-तेजस्वी ने निर्लज्जता की हद पार कर दी है. देश इस कृत्य को कभी माफ नहीं करेगा.
गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बनना हजम नहीं हो पा रहा है. इंडी गठबंधन नेताओं की मानसिकता उजागर हो रही है. बिहार की धरती पर मां का अपमान हुआ है. कांग्रेस-आरजेडी के चरित्र और संस्कार सामने आए हैं. पूज्य माताजी का अपमान अस्वीकार्य है.
प्रधानमंत्री जी ने मातृशक्ति वंदन कानून बनाया है. कांग्रेस-आरजेडी महिलाओं के प्रति निकृष्ट सोच दिखा रहे हैं. यह भारत की मातृशक्ति का घोर अपमान है.
कांग्रेस चुनाव हारते ही अपशब्दों की राजनीति अपनाती है. इनके कर्म भ्रष्ट हैं और मति भी भ्रष्ट है.
बिहार की जनता इंडी गठबंधन की सच्चाई समझ चुकी है. वोट के लिए कितना नीचे गिर सकते हैं, जनता देख रही है.स्वर्गीय माताजी का अपमान भारत की परंपरा के खिलाफ है.देश के प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा. जनता पीएम मोदी को दिलों में बिठा चुकी है. कांग्रेस-आरजेडी को देश कभी माफ नहीं करेगा.
