IT Raid: डोटासरा के बाद गहलोत सरकार के मंत्री आंजना पर IT का शिकंजा; आठ ठिकानों चल रही छापेमारी

IT Raid: डोटासरा के बाद गहलोत सरकार के मंत्री आंजना पर IT का शिकंजा; आठ ठिकानों चल रही छापेमारी

Share with
Views : 105

Rajasthan IT Raid: डोटासरा के बाद गहलोत सरकार के मंत्री आंजना पर IT का शिकंजा; आठ ठिकानों चल रही छापेमारी


पहले ही ईडी के रेड से परेशान कांग्रेस पार्टी के लिए एक और मुसीबत सामने आ गई है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद अब आईटी टीम (इनकम टैक्स) ने गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना के घर पर धावा बोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक आंजना के आठ ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं।

आंजना सहकारिता विभाग के मंत्री हैं। चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार से विधायक भी हैं। कांग्रेस ने इस बार भी उनकों वहीं से प्रत्याशी बनाया हुआ है। आंजना राजस्थान के मेवाड़ इलाके में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं। आंजना के घर पर छापेमारी से सूबे की सियासत गरमा गई है।


मुंबई आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं जांच
उदयपुर में मंत्री आंजना के दो ठिकानों पर मुंबई के आयकर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। मंत्री उदयलाल आंजना की कंपनी नासिक स्पिनर्स और कंपनी चेतक इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की जा रही है। दोनों कंपनियों के तार मुंबई की ईगल इंफ्रा कंपनी से जुड़े हैं। मुंबई आयकर विभाग ने ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर भी छापेमारी की है। ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही मंत्री उदयलाल की कंपनी काम कर रही है। रोड कंस्ट्रक्शन सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य करती है ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी। ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर पर आयकर विभाग ने देश भर में कई ठिकानों पर छापे मारे हैं।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले