जिस पार्टी ने जीती हवा महल सीट,उसी की बनी सरकार, जाने इस सीट का इतिहास

जिस पार्टी ने जीती हवा महल सीट,उसी की बनी सरकार, जाने इस सीट का इतिहास, हवामहल की सियासी आंधी में अच्छे-अच्छे धुंरधर उडे,20 साल से जो हारा, वो पार्टी सत्ता में नहीं आई
हवामहल में हवा चली,सरकार उडी
चुनाव कांग्रेस प्रत्याक्षी बीजेपी प्रत्याक्षी जीत हुई वोटो से जीत
2003 रिखभचंद्र शाह सुरेंद्र पारीक बीजेपी 7,089
2008 ब्रजकिशोर शर्मा मंजू शर्मा कांग्रेस 580
2013 ब्रजकिशोर शर्मा सुरेंद्र पारीक बीजेपी 12715
2018 महेश जोशी सुरेंद्र पारीक कांग्रेस 9282
26 साल तक रहा भंवरलाल का गढ
हवामहल की सीट से बडे बडे दिग्गज हवा में उडे,लेकिन भंवरलाल शर्मा बीजेपी से ऐसे उम्मीदवार थे,जिन्होंने बडी-बडी सियासी आंधी का सामना किया और वे लगातार 6 बार जीतते गए. 1977 से लेकर 2003 तक हवामहल की सीट से भंवरलाल शर्मा ने जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया.इस दौरान 1 बार जनता दल और 5 बार बीजेपी से चुनाव लडकर जीत दर्ज की थी.
कांग्रेस के ये दिग्गज हारे
कांग्रेस के बनवारी लाल गुप्ता,महेश जोशी,दिनेश चंद्र स्वामी,रामेश्वर प्रसाद माहेश्वरी की हार हुई.हवामहल से अबकी बार कांग्रेस से महेश जोशी ने दावेदारी पेश कर दी है.ऐसे में अबकी बार हवा का रूख किस करवट लेगा. यह देखने वाली बात होगी।
नवधा टाइम्स, जयपुर के हवा महल विधानसभा के जनता सर्वे मे वर्तमान विधायक एवम मंत्री महेश जोशी के कार्यो की इलाके मे सराहना की जा रही है, कई लोगों ने बताया पिछले 50 सालों मे जो पानी की समस्या दूर नही हो पायी थी वो मंत्री महेश जोशी के प्रयासों से हो सकी है, विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने यह भी बताया की इलाक़े मे विकास के अनगिनत कार्य हुए है।