लोकतंत्र के महापर्व पर देवउठनी ग्यारस पर घोषित हुई मतदान की तारिक आगे बढ़ाई जाए — हिम्मत सिंह हाड़ा
*लोकतंत्र के महापर्व पर देवउठनी ग्यारस पर घोषित हुई मतदान की तारीख आगे बढ़ाई जाए — हिम्मत सिंह हाड़ा*
कोटा,
मतदान की तारीख बदलने को लेकर कोटा के समाजसेवी हिम्मत सिंह हाड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल कोटा जिला कलेक्टर से मिल उन्हे मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय भारत सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे लिखकर दिया की राजस्थान विधानसभा चुनाव हेतु मतदान की तारीख 23 नवंबर घोषित की गई है 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और राजस्थान सहित पूरे भारत में लगभग शादियां रहेगी । सैकड़ो वैवाहिक आयोजन रहेंगे । लाखों मतदाता अपने स्थानीय शहर और गांव से इधर से उधर होंगे ।
चुनाव में ड्यूटी करने वाले कई अधिकारी व कर्मचारियों के घर में भी मांगलिक आयोजन रहेंगे । देवउठनी एकादशी अबूझ सावा होने के कारण मतदाता अपने मतदान का उपयोग नहीं कर पाएंगे, जो उनके मूलभूत अधिकार का हनन है । अतः आपसे निवेदन है कि चुनाव तिथि पर विचार करें चुनाव होने के कारण निजी वाहनों को भी चुनाव में समायोजित कर लिया जाता है इस कारण आवागमन में भी दिक्कत आती है। गांव में जिन भवनों में शादियां होती है वह भी चुनाव के उपयोग में आएगी जिससे हर तरीके से हर वर्ग को परेशानी का सामना ही करना पड़ेगा ।
एक और तो चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान करने के लिऐ कई जागरूकता रेलियां करती है उसमे देवउठनी का निर्णय उचित नहीं अतः आप 23 नवंबर के आगे कोई भी तिथि तय करे ताकि चुनाव आयोग के द्वारा होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में आमजन के मतदान शत प्रतिशत हो सके। अतः इस पर पुनः विचार कर संशोधित तिथि घोषित करने की कृपा करे ।
ज्ञापन देने वालों में साथ में मुख्य रूप से मनमोहन गुप्ता , ललित सक्सेना , अमर धामोनिया एडवोकेट आशीष भारद्वाज , एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा , एडवोकेट अनिल गालव , मोहम्मद कादिर आदि समजसेवी साथ रहे ।