सत्ता परिवर्तन के रिवाज वाले राज्य में बजेगा चुनावी बिगुल, कितने हैं वोटर्स, क्यों है ये चुनाव खास…य

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान सोमवार दोपहर 12 बजे होगा जहां चुनाव आयोग एक प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम जारी करेगा. वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि राजस्थान में एक चरण में ही मतदान करवाया जाएगा.
राजस्थान में पिछली बार विधानसभा चुनाव 28 नवंबर 2018 को पूरा हुआ था जहां कुल 2,294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. वहीं सूबे में 3,53,90,876 मतदाताओं जिनमें 1,83,44,351 पुरुष, 1,70,46,450 महिलाएं और 75 थर्ड जेंडर्स थे जिन्होंने अपनी सरकार को चुना था. पिछले चुनावों में पुरुषों का मतदान 73.49% और महिलाओं का मतदान 74.67% रहा था.
राजस्थान में पिछली बार विधानसभा चुनाव 28 नवंबर 2018 को पूरा हुआ था जहां कुल 2,294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. वहीं सूबे में 3,53,90,876 मतदाताओं जिनमें 1,83,44,351 पुरुष, 1,70,46,450 महिलाएं और 75 थर्ड जेंडर्स थे जिन्होंने अपनी सरकार को चुना था. पिछले चुनावों में पुरुषों का मतदान 73.49% और महिलाओं का मतदान 74.67% रहा था.