मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 की तैयारियों की समीक्षा की, सभी विभागों को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने के दिये निर्देश

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 की तैयारियों की समीक्षा की, सभी विभागों को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने के दिये निर्देश

Share with
Views : 108

 मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 की तैयारियों की समीक्षा की, सभी विभागों को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को सफल बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने के दिये निर्देश —विभागों को प्राथमिकता के आधार पर प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के उचित अवसरों की जांच और विस्तार करने तथा नई नीतियों को जल्द से जल्द दे अंतिम रूप ।

 जयपुर : मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ मंगलवार को शासन सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। इस उच्च-स्तरीय बैठक में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट—2024 का सफल और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली नई और आगामी नीतियों की तैयारीप्रमुख बुनियादी ढांचेलॉजिस्टिक्स से जुड़ी बातों और निवेश के अवसरों का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

            मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि, 'राइजिंग राजस्थानग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है और इसे सफल बनाना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। आने वाले दिनों में हम कई नई और निवेशकों के अनुकूल नीतियों को मंजूर करने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिएसभी संबंधित विभागीय सचिवों और प्रमुखों से अनुरोध है कि वे उन्हें जल्द से जल्द अंतिम रूप दें।

अक्षय ऊर्जाऊर्जा उत्पादनशिक्षाखननइंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों का जिक्र करते हुए श्री पंत ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में निवेश योग्य परियोजनाओं की सूची को भी जल्दी-से-जल्दी अंतिम रूप दें। गुजरात और उत्तर प्रदेश की अपनी हाल की यात्राओं का जिक्र करते हुए बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने इन दोनों राज्यों द्वारा निवेश प्राप्त करने के उनके मॉडल को समझने के अपने अनुभवों को भी साझा किया।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार वैश्विक मंच पर राज्य में निवेश के अवसरों को सामने लाने के लिए देश और दुनिया के प्रमुख व्यापारिक शहरों में रोड शो की एक श्रृंखला आयोजित करने जा रही है। इसकी शुरुआत मुंबई से होगीजहां 30 अगस्त2024 को पहला रोड शो आयोजित किया जाएगा।

बैठक के दौरान उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों को इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों और तैयारियों के लिए तैयार किये गए रोड मैप से भी से अवगत कराया। इस रोडमैप में निवेशकोंकॉरपोरेट्स और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करने हेतु होने वाले रोड शोप्री-समिटसाथ ही मुख्य समिट के लिए थीमस्थलकार्यक्रम अनुसूची और वक्ता आदि की जानकारी शामिल है।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार इस साल 910 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में करने जा रही है और इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियोंअंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करनाप्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैय्या कराना है।

इस समिट की तारीखों की घोषणा और लोगो का लॉन्च मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा 1 अगस्त को किया गया था। इसके साथ हीराज्य में निवेश करने के लिए इच्छुक निवेशकों के लिए  मुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा राज्य सरकार के ‘सिंगल-प्वाइंट इन्वेस्टर इंटरफेस’ को भी लॉन्च किया गया थाताकि निवेशक अपने प्रस्ताव या एमओयू की मंशा ऑनलाइन भेज सकें। इस प्लेटफ़ॉर्म के लॉन्च होने के 2 हफ्ते के भीतर ही ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (BIP), जो इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का नोडल विभाग हैको 5.21 लाख करोड़ रुपये के निवेश योग्य प्रस्ताव मिल चुके हैं। ऐसा राज्य में पहली बार हुआ है।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभागबीआईपी और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषिअक्षय ऊर्जाशिक्षा और कौशलऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स)इंफ्रास्ट्रक्चरकेमिकल और पेट्रो-केमिकलपर्यटनस्टार्टअपखनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।

इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) श्री अखिल अरोरावन एवं पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ाऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोकचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंहउद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजिताभ शर्मा तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख एवं सचिव उपस्थित थे।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले