मुख्य सचिव सुधांश पंत का जन्मदिन आज, प्रदेशभर से मिल रही शुभकामनाएं, सीएम सहित मंत्रीगण, आईएएस, आरएएस अधिकारी सहित अन्य दे रहे शुभकामनाएं.

मुख्य सचिव सुधांश पंत का जन्मदिन आज, प्रदेशभर से मिल रही शुभकामनाएं, सीएम सहित मंत्रीगण, आईएएस, आरएएस अधिकारी सहित अन्य दे रहे शुभकामनाएं.

Share with
Views : 183
मुख्य सचिव सुधांश पंत का जन्मदिन आज, प्रदेशभर से मिल रही शुभकामनाएं, सीएम सहित मंत्रीगण, आईएएस, आरएएस अधिकारी सहित अन्य दे रहे शुभकामनाएं.

जयपुर/
सचिवालय राज्य सरकार ने हाल ही में ब्यूरोक्रेटिक फेरबदल करते हुए सुधांश पंत को नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया है. साल 1991 बैच के इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) ऑफिसर सुधांश पंत इससे पहले, यूनियन हेल्थ सेक्रेटरी,मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज के सेक्रेटरी थे. 

कहां से हुई पढ़ाई?

साल 1967 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पैदा हुए सुधांश पंत ने साल 1981 में नैनीताल के सेंट जोसेफ कॉलेज से अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद IIT खड़गपुर से बीटेक (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की.
इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने के लिए IIT मुंबई में कॉर्पोरेट ट्रेनी की जॉब छोड़ दी. इस बीच उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) की तैयारी के दौरान नैनीताल के एक स्कूल शिक्षक के तौर पर काम किया.

सिविल सर्विसेज की शुरुआत

सुधांश पंत की सिविल सर्विसेज में यात्रा तब शुरू हुई जब उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में रेवेन्यू सर्विस में स्थान हासिल कर लिया. जबकि, अपने दूसरे अटेंप्ट में 45वीं रैंक हासिल करने के बाद उन्हें राजस्थान कैडर सौंपा गया.
अपने पूरे करियर के दौरान, पंत ने जैसलमेर, झुंझुनू, भीलवाड़ा और जयपुर जैसे जिलों में कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट सहित अलग-अलग पदों पर काम किया है. उन्होंने राजस्थान सरकार के माइन्स एंड पेट्रोलियम डिपार्टमेंट और अरबन लोकल बॉडिस एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट,  PHED डिपार्टमेंट में ACS सेक्रेटरी और जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में कमिश्नर के रूप में कार्य किया है. इसके अलावा सुधांश पंत को-ऑपरेटिव सेक्टर में भी काफी अनुभव है, जहां वह कई फेडरेशन्स से जुड़े रहे हैं.

हेल्थ डिपार्टमेंट में काम का अनुभव
डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सुधांश पंत ने इम्पॉर्टेंट बिल्स के लिए ड्राफ्ट तैयार कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसकी वजह से ही देश में मेडिसिन और मेडिकल डिवाइस की कीमतों में कमी आई थी.

इसके अलावा, उन्होंने हेल्थ मिनिस्ट्री में भी जॉइंट सेक्रेटरी का पद संभालते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन के लिए बिल्स का ड्राफ्ट तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने सफलतापूर्वक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को रिप्लेस किया.

यही नहीं वह देश भर में 75 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना में भी शामिल थे, जिनमें से 15 राजस्थान में स्थापित किए गए थे. साल 2019 के अंत में, गहलोत सरकार ने अलग-अलग सेक्टर्स में उनकी बहुमुखी प्रतिभा और अनुभव को देखते हुए उन्हें राजस्थान के फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया था. जबकि इसी साल जनवरी महीने में राज्य सरकार ने उन्हें चीफ सेक्रेटरी, राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका दी गई, 

इसके बाद CS पंत ने लगातार सरकार की 100 दिन कार्य योजना पर फोकस करते हुए ब्यूरोक्रेसी की मीटिंग लेते रहे है, साथ ही पिछले दिनों पंत ने JDA मे औचक निरीक्षण किया, उसके बाद एक आईएएस और दो आरएएस को एपीओ कर दिया गया, उसके बाद भी लगातार नगर निगम, जयपुर, कलेक्ट्रेट जयपुर सहित कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर चुके है, सभी कलेक्टर सम्भागीय आयुक्त को जिले  मे सभी विभागों  के औचक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया, सीएस पंत ने सचिवालय मे सभी कर्मचारी अधिकारियों की अटेंडेंस बायोमेट्रिक ऑन लाइन कर दी है, अब टेक्नोलॉजी का उपयोग करके राजस्थान के सभी विभागों मे SSO ID के माध्यम से कार्मिकों की अटेंडेंस लगना शुरू होंगी, जलदाय विभाग के शासन सचिव पिछले दिनों इस अटेंडेंस सिस्टम को PHED विभाग मे लागू कर चुके है, CS सुधांश पंत के काम की तारीफ पीएम मोदी से लेकर देश की ब्यूरोक्रेसी तक मे चर्चा का विषय बनी हुई है, 

स्पेशल रिपोर्ट:  स्वप्निल खंडेलवाल
(चेयरमैन एंड मैनेजिंग डाइरेक्टर, नवधा टाइम्स, जयपुर) 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले