नेत्रदान की उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन जिला प्रशासन द्धारा कोटा और बूँदी में सम्मान

नेत्रदान की उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन जिला प्रशासन द्धारा कोटा और बूँदी में सम्मान

Share with
Views : 85

नेत्रदान की उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन जिला प्रशासन द्धारा कोटा और बूँदी में सम्मानित

कोटा/ बूँदी : शाइन इंडिया फाउंडेशन पूरे हाडोती संभाग में लगातार 12 वर्षों से नेत्रदान,अंगदान और देहदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है । संस्था ने जमीनी स्तर पर कार्य करके गांव गांव तक नेत्रदान के अभियान को बड़ी सरलता के साथ पहुंचाया है, संस्था के सहयोग से हाडोती संभाग में 1000 से अधिक देवलोकगामियों से अधिक नेत्रदान प्राप्त किए हैं ।

संस्था के कार्यों को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पहचान मिली है,संस्था को जयपुर, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग संस्थाओं और चिकित्सा विभागों द्धारा सम्मानित किया गया है । बीते वर्ष नवंबर माह में ही संस्था को नैत्रदान के उत्कृष्ट कार्यों के लिये,लंदन के ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस आफ लॉर्ड्स में भी बुलाकर सम्मानित किया गया ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेत्रदानी परिवारों का सम्मान मिलें, यह प्रयास भी सर्वप्रथम शाइन इंडिया ने ही किया है । प्रतिवर्ष भवानीमण्डी,बाराँ,बूँदी,में यह सम्मान नेत्रदानी परिवारों को मिला है । इस वर्ष भी भवानीमण्डी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमान श्री राहुल मल्होत्रा द्वारा 13 नेत्रदानी परिवारों का सम्मान किया गया ।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले