
पीएम मोदी ने किया दिल्ली बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन, बोले-यमुना की सफाई के लिए दिन-रात परिश्रम, हमें स्वदेशी को अपनाना होगा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली बीजेपी ऑफिस का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली बीजेपी को नया दफ्तर मिला. दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कार्यकर्ताओं के त्याग से बीजेपी मजबूत हुई. बीजेपी का दिल्ली से दिल का रिश्ता है. दिल्ली के लोगों की हर प्रकार से सेवा की. कार्यकर्ताओं को जागरुक रहना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी ने जंग लड़ी. यमुना की सफाई के लिए दिन-रात परिश्रम हो रहा है. हमें स्वदेशी को अपनाना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली बीजेपी को नया दफ्तर मिला. दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कार्यकर्ताओं के त्याग से बीजेपी मजबूत हुई. बीजेपी का दिल्ली से दिल का रिश्ता हुआ. दिल्ली के लोगों की हर प्रकार से सेवा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई वर्षों के अंतराल के बाद आज दिल्ली में भाजपा की सरकार है. दिल्ली के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य के सपने और उम्मीदें भाजपा में लगाई हैं. इसलिए नए प्रदेश कार्यालय में बैठे हर व्यक्ति की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.दिल्ली सरकार दिल्ली के पुनर्निर्माण में जुटी है. इसलिए जब दिल्ली भाजपा सरकार और दिल्ली भाजपा कार्यालय कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे, तो हम विकसित भारत, विकसित दिल्ली के सपने को और तेजी से पूरा कर पाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकारों के हर अच्छे काम का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचना ज़रूरी है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को सदैव सजग रहना होगा.मैं दिल्ली और देशभर के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि GST सुधार का लाभ आम आदमी तक पहुंचे.जहां हम विपक्ष में हैं, वहां हमारी ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि वहां की सरकार GST में कमी का लाभ जनता को दें. जैसे ही हमने GST कम किया, हिमाचल की सरकार ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए, यानी उसी दिन से हिमाचल में सरकार ने जनता के हक की चीज़ लूटनी शुरू कर दी. हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और स्वदेशी अपनाना है.