विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी की पहल पर करियर मार्गदर्शन एवं कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु कौशल प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण :विधायक श्रीमती माहेश्वरी
राजसमंद, जिले में शिक्षा और युवाओं के भविष्य को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जब विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी की पहल पर करियर काउंसलिंग एवं स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग आज के समय की आवश्यकता है और यह विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। उन्होंने इस दूरदर्शी प्रयास के लिए विधायक श्रीमती माहेश्वरी का आभार जताया।
अपने संबोधन में विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी ने सभी प्रधानाचार्यों से इस अभियान को गंभीरता से लेने की अपील की और आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी।
उन्होंने बताया कि यह पहल उनके लिए व्यक्तिगत दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है, जिसे उन्होंने अपनी माताजी की प्रेरणा से लिया है। उन्होंने रिमार्केबल एजुकेशन और विशेष रूप से डॉ. प्राची गौर के प्रयासों की सराहना करते हुए इस अवसर को राजसमंद के लिए महत्वपूर्ण बताया।
यह कार्यक्रम रिमार्केबल एजुकेशन संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो करियर काउंसलिंग व स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अग्रणी है। संस्था की सीईओ डॉ. प्राची गौर, जिन्होंने अब तक 4 लाख से अधिक छात्रों को मार्गदर्शन दिया है, ने कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘हर कोने तक शिक्षा और अवसर’ के विजन को प्रस्तुत किया।
उन्होंने अपनी टीम का परिचय भी कराया जो आगामी 9 महीनों तक राजसमंद जिले में कार्य करेगी और विद्यार्थियों को करियर विकल्पों व आवश्यक कौशल की जानकारी देगी।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट के प्रमुख सहयोगी श्री राकेश गोस्वामी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में जिले के 81 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की भागीदारी रही, जो इस पहल की व्यापक स्वीकृति को दर्शाता है। आयोजन की रूपरेखा और प्रवाह को डॉ. जी. शर्मा ने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा, एडीपीसी श्री घनश्यामलाल गौड़, प्रधानाचार्यगण आदि उपस्थित रहे।
—000—
