भाटिया एण्ड कम्पनी पर नई एसयूवी विक्टोरिस लॉन्च, हाई-टेक फ़ीचर्स, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी जैसे फ्यूल-एफिशिएंट इंजन विकल्प और सेफ़्टी के साथ मिलेगी नई विक्टोरिस
कोटा: मारूति सुजुकी भाटिया एण्ड कम्पनी के डीसीएम रोड़ स्थित एरीना शोरूम व ऑटोमोबाइल जोन स्थित डकनिया, कोटा शोरूम पर मारूति की नई स्टाइलिश एसयूवी विक्टोरिस की लॉन्चिंग मुख्य अतिथि कल्याण गजावेल्ली डीजीएम एसबीआई एवं आशुतोष दुबे सर्कल हेड पीएनबी द्वारा की गई।
इस अवसर पर भाटिया एण्ड कम्पनी के निदेशक राम भाटिया, प्रेम भाटिया, यश भाटिया, हरिओम भाटिया, रमन भाटिया उपस्थित रहे। सी. वाइस प्रेसिडेंट मनमोहन भाटिया ने बताया कि मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस एक ऐसा पैकेज है, जिसमें प्रैक्टिकली हाई-टेक फ़ीचर्स, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी जैसे फ्यूल-एफिशिएंट इंजन विकल्प और सेफ़्टी पर पूरा ध्यान दिया गया है। आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस नई मारुति विक्टोरिस के बेस वेरिएंट की कीमत 10,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। विक्टोरिस को एक टेक्नोलॉजी-फोकस्ड एसयूवी के रूप में पेश किया गया है।
ये कंपनी की पहली कार है जो लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है। सेफ्टी के मामले में भी मारुति विक्टोरिस काफी बेहतर है। ग्लोबल NCAP और भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) दोनों में इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी टैगिंग मिली है।
खास बात यह है कि इसे यह टैगिंग वयस्क और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए मिली है। कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड बनाया है। इसके अलावा एसयूवी में ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसमें 8-वे एडजस्टेबल वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑटो एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट विद एआई, सुजुकी कनेक्ट के 60+ कनेक्टेड कार फीचर्स, डॉल्बी एटमॉस वाला 8-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम जैसी खूबियाँ शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और भी प्रीमियम बनाती हैं।
-NAVDHA TIMES
