राष्ट्रीय अंगदान दिवस 2025- अंगदान के महत्व को समझने के लिए कल सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सालय,कोटा में होगा जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि डॉ संगीता सक्सेना होंगी शामिल,अंगदान करने वाले व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित, डॉ निलेश जैन ने दी कार्यक्रम की जानकारी।
कोटा:सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सालय कोटा के अधीक्षक डॉ निलेश जैन ने बताया की राष्ट्रीय अंगदान दिवस 2025- पर कोटा मे कल 2 अगस्त को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सालय, कोटा के प्रथम तल पर जनजागृति विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य अंगदान के महत्व के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना एवं समाज के सभी लोगों को इस नेक कार्य में भाग लेने हेतु प्रेरित करना है।
डॉ निलेश जैन ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में डॉ. संगीता सक्सेना, प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक, चिकित्सा महाविद्यालय, कोटा सम्मिलित होगी।
कार्यक्रम 02 अगस्त को दोपहर 3 बजे सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सालय, कोटा मे रखा गया है।
इस कार्यक्रम में अंगदान से संबधित विभिन्न पक्षों पर चर्चा की जावेगी जैसे कि अंगदान कैसे किया जाता है, इसके कानूनी एवं चिकित्सकीय पक्ष क्या है, यह कैसे अनेकों जीवन को बचा सकता है. इस अवसर पर अंगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जावेगा। इस अवसर पर हाडौती क्षेत्र के सभी गुर्दा रोगियों को भी आंमत्रित किया गया है।
