नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने गंदगी फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता के प्रति अपनी गंभीरता का प्रदर्शन किया। उन्होंने साँगानेर, मालवीय नगर और जगतपुरा जोनों का दौरा किया और मौके पर पाई गई कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के साथ अधिशासी अभियंता (गैराज) और साँगानेर जोन के अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे। उन्होंने गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और नियमानुसार चालान काटने के सख्त निर्देश दिए। यह कदम शहर में स्वच्छता बनाए रखने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के उद्देश्य से उठाया गया है।
साँगानेर जोन में, आयुक्त ने तहसील रोड, साँगानेर चिकित्सालय के आसपास, और दुर्गापुरा पुलिया के नीचे से महारानी फार्म की तरफ की सफाई व्यवस्था का विशेष रूप से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गंदगी, अतिक्रमण और सीवरेज से संबंधित कमियाँ पाईं।
इन कमियों को गंभीरता से लेते हुए, डॉ. सैनी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए ताकि शहर की स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सके। यह औचक निरीक्षण दर्शाता है कि नगर निगम ग्रेटर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सक्रिय है और नागरिकों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
