मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस लॉन्च:भाटिया एंड कंपनी के चेयरमैन राम जे भाटिया, निदेशक हरिओम भाटिया ने बताये कार के सभी फीचर- पहली बार ADAS, अंडरफ्लोर CNG टैंक और प्रीमियम फीचर्स के साथ क्रेटा-सैल्टॉस को देगी चुनौती,
कोटा/जयपुर: मारुति सुज़ुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी विक्टोरिस (Victoris) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे एरीना (Arena) नेटवर्क के तहत पेश किया है और यह कई ऐसे फीचर्स लेकर आई है, जो पहली बार किसी मारुति गाड़ी में देखने को मिल रहे हैं। इस नई फ्लैगशिप एसयूवी का मुकाबला सीधे तौर पर ह्युंडई क्रेटा, किया सैल्टॉस, होंडा एलीवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन से होगा।
भाटिया एंड कंपनी कोटा के चेयरमैन राम जे भाटिया ने बताया मारुति में पहली बार: लेवल-2 ADAS और अंडरफ्लोर CNG टैंक

(भाटिया एंड कंपनी के चेयरमैन, निदेशक और मैनेजमेंट टीम)
विक्टोरिस की सबसे बड़ी खासियत है लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System)। यह मारुति की पहली गाड़ी है जिसमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें सेगमेंट-फर्स्ट अंडरफ्लोर CNG टैंक दिया गया है। आम तौर पर CNG सिलेंडर बूट स्पेस ले लेते हैं, लेकिन विक्टोरिस में सिलेंडर फर्श के नीचे लगाया गया है, जिससे लगेज स्पेस पूरी तरह उपलब्ध रहता है। इस टेक्नोलॉजी के साथ गाड़ी 27.02 km/kg की शानदार माइलेज देती है।
टेक्नोलॉजी और कंफर्ट का नया स्तर
भाटिया एंड कंपनी के निदेशक हरिओम भाटिया ने बताया विक्टोरिस में मारुति ने अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (10.25 इंच) और नया SmartPlay Pro X इंफोटेनमेंट स्क्रीन (10.01 इंच) दी है, जिसमें बिल्ट-इन ऐप्स, OTA अपडेट्स, एलेक्सा वॉइस कंट्रोल और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
साउंड क्वालिटी को प्रीमियम बनाने के लिए इसमें पहली बार Infinity by Harman का 8-स्पीकर डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
कंफर्ट फीचर्स में भी यह एसयूवी खास है। इसमें एरीना नेटवर्क की पहली गाड़ी के तौर पर पावर्ड और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट और पैनोरामिक सनरूफ दी गई है।
इंजन और पावर विकल्प
मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस को तीन पावरट्रेन ऑप्शन्स में उतारा गया है:
—1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
—1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल (116 bhp पावर, 28.65 km/l माइलेज)
—1.5-लीटर CNG (अंडरफ्लोर टैंक के साथ)
ऑफ-रोडिंग शौकीनों के लिए इसमें ALLGRIP Select 4×4 सिस्टम, टेरेन मोड्स और पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं।
सुरक्षा और डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, कनेक्टेड LED टेललैम्प्स, रूफ रेल्स और एरो-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन में डुअल-टोन ब्लैक-आइवरी थीम, सॉफ्ट-टच सरफेस, पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग देखने को मिलती है।
सुरक्षा के लिहाज से यह एसयूवी Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है। इसमें छह एयरबैग, ESP, ABS-EBD, TPMS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ADAS फीचर्स शामिल हैं।
भाटिया एंड कंपनी के चेयरमैन राम जे भाटिया ने कहा मारुति सुज़ुकी विक्टोरिस केवल एरीना की ही नहीं बल्कि पूरी मारुति लाइनअप की सबसे एडवांस्ड एसयूवी बनकर सामने आई है। यह पहली बार है जब कंपनी ने CNG, हाइब्रिड, ADAS और AWD जैसे फीचर्स को एक ही प्रोडक्ट में शामिल किया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्टोरिस सीधे तौर पर क्रेटा और सैल्टॉस जैसे सफल मॉडलों को चुनौती देने आई है।
आपको बता दें भाटिया एंड कंपनी कोटा पिछले कई दशकों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मे सफलता पूर्वक कार्यरत है, कंपनी के पास टू व्हीलर,थ्री व्हीलर सहित फॉर व्हीलर के 25 से अधिक आउटलेट और शोरूम है,
-SWAPNIL KHANDELWAL, EDITOR IN CHIEF,
NAVDHA TIMES
