जयपुर कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 52 सीआई के तबादले
जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने 52 सर्कल इंस्पेक्टर (सीआई) के तबादले और पदस्थापन आदेश जारी किए। इसमें कई अधिकारियों को लाइन से फील्ड में भेजा गया, तो कुछ को लाइन का रास्ता दिखाया गया। साथ ही हाल ही में बने तीन नए थानों में भी थानाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।
सूची के अनुसार धर्मेंद्र कुमार शर्मा को बस्सी, मुनींद्र सिंह को कानोता, राजेश शर्मा को आदर्श नगर, प्रहलाद नारायण को जामडोली, वर्षारानी भोजगी को एसएमएस अस्पताल और भजनलाल को गांधी नगर थानाधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह इंदु शर्मा को महिला थाना जयपुर पूर्व, वीरेंद्र सिंह को मालवीय नगर, पूनम कुमारी को बजाज नगर, आशुतोष कुमार को जवाहर सर्किल और लिखमाराम को सांगानेर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा राजेंद्र शर्मा को प्रताप नगर, उदयभान यादव को मालपुरा गेट, श्रीनिवास जांगिड़ को भांकरोटा, राजेंद्र गोदारा को बगरू, राजकिरण को महिला थाना जयपुर पश्चिम और नवरत्न धौलिया को कालवाड़ थाने में पदस्थ किया गया है।
राजेश गौतम को चौमू, उदय सिंह यादव को हरमाड़ा, सुनील कुमार को दौलतपुरा, सुरेंद्र चौधरी को खोरा भी, हिम्मत सिंह को शास्त्री नगर, नरेंद्र खींचड़ को विद्याधर नगर और उमेश बेनीवाल को संजय सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मनोज बेरवाल नाहरगढ़ रोड, राकेश ख्यालिया माणक चौक, कृष्ण कुमार यादव सुभाष चौक, धर्म सिंह गलता गेट, गौतम डोटासरा आमेर और प्रदीप कुमार शर्मा ब्रह्मपुरी थानाधिकारी बनाए गए हैं।
इसके साथ ही राजेश शर्मा को जयसिंहपुरा खोर, सुरेंद्र कुमार सैनी को शिवदासपुरा, महेंद्र सिंह यादव को शिप्रापथ, मंजू चौधरी को महिला थाना जयपुर दक्षिण, मोतीलाल शर्मा को अशोक नगर, बलबीर सिंह को सोडाला और सुरेश यादव को महेश नगर थाने की कमान दी गई है।
इस फेरबदल को कमिश्नरेट में पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद माना जा रहा है।
