राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 67 RAS अधिकारियों के तबादले, 30 SDM बदले; गजेंद्र सिंह राठौड़ बने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव…पूरी सूची यहां देखिए
जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शनिवार को देर रात जारी आदेश में 67 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 30 उपखंड अधिकारी (एसडीएम) भी शामिल हैं। इस फेरबदल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर और जोधपुर विकास प्राधिकरण सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिवों के पद बदले गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव पद पर अब गजेंद्र सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी कैलाश चंद शर्मा के पास थी, जिनका तबादला दौसा जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किया गया है। वहीं, कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव के रूप में दिनेश कुमार शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान सचिव भागचंद बधाल को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है। जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के सचिव भागीरथ बिश्नोई को एचसीएम रिपा, जोधपुर में नई पोस्टिंग दी गई है। वहीं, कॉलेज शिक्षा आयुक्त सुनील भाटी को वाणिज्यिक कर विभाग में उपायुक्त के पद पर भेजा गया है। सिणधरी के एसडीएम समंदर सिंह भाटी को जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के रजिस्ट्रार गुंजन सोनी का तबादला कर उन्हें राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर में रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बृजमोहन नोगिया को कला एवं संस्कृति विभाग के उप सचिव पद से अल्पसंख्यक आयोग के सचिव पद पर लगाया गया है।
डीएलबी के उप सचिव नवीन यादव को जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, डॉ. प्रीतो सिंह पंवार को सहायता विभाग के सचिव पद से स्थानांतरित कर देवनारायण बोर्ड के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
सरकार ने चार आरएएस अधिकारियों के तबादले निरस्त भी कर दिए हैं। इनमें नरेंद्र कुमार जैन-1, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र प्रसाद और अमित कुमार मीणा शामिल हैं। नरेंद्र कुमार जैन का कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव से भरतपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त पद पर, भूपेंद्र यादव का एडीएम बीसलपुर प्रोजेक्ट से एडीएम जोधपुर पद पर, सुरेंद्र प्रसाद का बसेड़ी एसडीएम से सीकरी एसडीएम पद पर और अमित कुमार मीणा का सीकरी एसडीएम से बसेड़ी एसडीएम पद पर किया गया तबादला रद्द कर दिया गया है।
इस प्रशासनिक फेरबदल को राज्य सरकार की व्यापक समीक्षा का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत विभागीय कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने और प्रमुख पदों पर तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर पुनर्संरचना की जा रही है। इन तबादलों के बाद कई जिलों में प्रशासनिक ढांचे में बदलाव देखने को मिलेगा।
राज्य सरकार का मानना है कि इस फेरबदल से प्रशासनिक दक्षता में सुधार होगा और लंबित योजनाओं व परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। वहीं, अधिकारियों के तबादले से संबंधित नई सूची जारी होने के बाद कई जिलों में पदभार ग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है
