लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
जयपुर : बगरू के वाटिका में लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल की गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या के बाद आरोपी अजय कटारिया मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान फुलेरा से आरोपी को हिरासत में लिया.
अजय कटारिया दिल्ली में RAC में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. मृतक शंकरलाल के चाचा की बेटी से अजय कटारिया की सगाई हुई थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही सगाई टूट गई थी.
इसलिए आरोपी अजय ने की शंकर लाल की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी से सरकारी SLR बंदूक की बरामद कर ली है. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
