
करूर भगदड़ : अभिनेता और राजनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान, ‘मृतकों के परिजन को 20 लाख, घायलों को 2 लाख देंगे’
तमिलनाडु: करूर भगदड़ मामले में अभिनेता और राजनेता विजय ने मुआवजे का ऐलान किया है. भगदड़ होने पर अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. विजय ने भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए 20-20 लाख रुपए और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए का ऐलान किया. वहीं तमिलनाडु भगदड़ हादसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायल को 50 हजार की सहायता का ऐलान किया.
आपको बता दें कि करूर में अभिनेता विजय की रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल है. घायल 51 लोगों का ICU में इलाज चल रहा है. 9 साल की बच्ची के गुमने की खबर से भीड़ बेकाबू हुई. करूर भगदड़ हादसे की जांच के आदेश दिए गए. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जांच करेंगे.
जांच आयोग भगदड़ की जांच करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूर हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है. सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख जताया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी करूर हादसे पर दुख जताया.
आपको बता दें कि अभिनेता विजय TVK पार्टी के अध्यक्ष हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट किया, “करूर से आ रही खबर चिंताजनक है. मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री मा. सुब्रमण्यम और ज़िला कलेक्टर को फोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. मैंने पास के त्रिची ज़िले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर ज़रूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है. मैंने वहां के ADGP से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं. मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं.