स्वतंत्रता दिवसः खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया ध्वजारोहण
बीकानेर जिले में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा थे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि भारत आज 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ विश्व की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ‘विकसित भारत’ का नारा जल्द ही साकार होगा, और इसके साथ ही ‘विकसित राजस्थान’ और ‘विकसित बीकानेर’ का सपना भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई से देश की ताकत दुनिया ने देखी है और अब नक्सलवाद भी खत्म होने की कगार पर है। समारोह में 14 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया, जिसकी कमान आरआई कविता पूनिया ने संभाली। इसके अलावा, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने घोष वादन, व्यायाम प्रदर्शन, योग और सामूहिक नृत्य-गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। एनसीसी 7 राज गर्ल्स टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
