नेहरू सहकार भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस -प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार ने किया झण्डारोहण
जयपुर । देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को नेहरू सहकार भवन में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों द्वारा इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और कविताओं की प्रस्तुति दी गई। सहकारिता विभाग और राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। इस मौके पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया
