दौसा में मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने वीरांगना के पैर छुएः परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली; शहीद की पत्नी की सुनी समस्या
दौसा में जिला स्तरीय समारोह पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित आयोजित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 9 बजकर 5 मिनट पर झंडारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री राज्यवर्धन ने वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने एक वीरांगना के पैर छुए और इसके बाद उनकी समस्या सुनी। मंच पर आए बच्चों से उन्होंने आत्मीयता से बात की।

इससे पहले सुबह 8 बजे शहीद स्मारक पर जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने पूर्व सैनिकों के साथ झंडारोहण किया। यहां शहीदों को पुष्प अर्पित कर उसके बलिदान को याद किया गया। इसके बाद कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट भवन पर झण्डारोहण किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी सागर राणा ने झंडारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई दी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कर्नल राठौड़ ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम रामस्वरूप चौहान ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। 26 प्रतिभाओं और वीरांगनाओं का सम्मान किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
पौधे लगाएं, स्वदेश अपनाएं और वोकल फॉर लोकल को बढावा दें- मंत्री राठौर
मीडिया से बात करते हुए मंत्री राठौर ने कहा- आज यह संकल्प होना चाहिए कि पिछले एक हजार वर्ष से हमारा राष्ट्र जिन चुनौतियों से निकला है और पिछले कई वर्षों में विकट हालात रहने के बाद आज वो मजबूती से सुधर रहे हैं। उसकी तरफ हम सब बढ रहे हैं कि हमारे बीच एकता हो। इसके साथ ही सभी लोग नागरिक कर्तव्य भी निभाएं, क्योंकि यह देश हम सभी से बनता है और एक-एक नागरिक की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा- आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए देश के बहादुर जवानों को बधाई दी है। उन्होंने आत्मनिर्भरता का भी जिक्र किया, जिसमें कोविड हो या स्वदेशी। सभी लोग पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाएं, स्वदेशी अपनाएं और वोकल फॉर लोकल को बढावा देकर देश को मजबूती प्रदान करें।
अमेरिका से विवाद पर कहा- चुनौतियां अलग-अलग रूप में आती हैं, ऐसे में यदि ट्रेड वॉर के रूप में चुनौती मिल रही है तो भारत मजबूत हो, क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बडा मार्केट होने के साथ निर्माता भी है। पीएम मोदी पर देशवासियों को अटूट भरोसा है। वहीं 15 जनवरी को आर्मी डे परेड होती है, जो हमेशा दिल्ली में होती आ रही हैं। इस बार होने वाली परेड जयपुर में होगी, यह राजस्थान के गर्व की बात है।
इस दौरान विधायक दीनदयाल बैरवा, नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला, डीएफओ अजीत उचोई, एडीएम मनमोहन मीणा, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र मीणा, नगर परिषद कमिश्नर कमलेश मीणा, एसडीएम मूलचंद लूणिया, एएसपी गुरूशरण राव, डीएसपी रविप्रकाश शर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
दौसा में जिला स्तर पर 26 प्रतिभाओं का सम्मानः
10 साल पुराने 900 राजस्व मामले निस्तारण के लिए लालसोट एसडीएम, कुएं में गिरी महिला की जान बचाने वाले 2 पुलिस कांस्टेबलों को मिला सम्मान
79वें स्वाधीनता दिवस के दौसा जिला स्तरीय समारोह में 26 प्रतिभाओं का सम्मान किया, साथ ही शहीद वीरांगनाओं को भी शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, कलेक्टर देवेन्द्र कुमार और एसपी सागर राणा ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर 79वें स्वाधीनता दिवस के दौसा जिला स्तरीय समारोह में 26 प्रतिभाओं का सम्मान किया, साथ ही शहीद वीरांगनाओं को भी शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, कलेक्टर देवेन्द्र कुमार और एसपी सागर राणा ने प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाली स्कूलों की छात्राओं को सम्मानित किया गया।
