गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर, नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
जयपुर : गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी का वह उद्घाटन करेंगे. प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन विशेष विषयगत सत्र होंगे. आज पुलिस कार्य में टेक्नोलॉजी पर आधारित सत्र आयोजित होगा. कल फॉरेंसिक विज्ञान, 15 अक्टूबर को जेल विषयक चर्चा होगी.
16 अक्टूबर को कानूनविज्ञों के साथ संवाद सत्र होगा. 17 अक्टूबर को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सत्र पर चर्चा होगी. स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ नए कानूनों की जागरुकता पर विचार-विमर्श होगा. 18 अक्टूबर को प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित होगा. नव विधान- न्याय की नई पहचान’ नई दिशा का प्रतीक बनेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न्याय व्यवस्था को नई ऊर्जा देंगे. राजस्थान न्यायिक सुधारों में अग्रणी राज्य बनेगा.
गृह मंत्री अमित शाह का पूरा कार्यक्रम:
गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:40 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे. 11:55 बजे एयरपोर्ट से सीधे सीतापुरा स्थित JECC पहुंचेंगे. जहां वह नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 1:25 बजे तक JECC में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. दोपहर 2 बजे अमित शाह JECC से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:15 बजे BSF के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
