निःशुल्क तीर्थ यात्रा रजिस्ट्रेशन रविवार को भी होंगे, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग
भरतपुर। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत आज भी पंजीकरण कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप कल, 10 अगस्त को भी चलेगा। फिलहाल पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तय है, लेकिन इसे आगे बढ़ाने की मांग की गई है।
कपिल फौजदार, निवर्तमान पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम भरतपुर ने बताया कि देवस्थान विभाग की वेबसाइट तकनीकी कारणों से पूरी तरह से सुचारु रूप से कार्य नहीं कर रही है। इस संबंध में देवस्थान विभाग, उदयपुर के आयुक्त कन्हैयालाल (IAS) को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि तकनीकी समस्या को शीघ्र समाधान किया जाए और पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकें।
कैंप स्थल और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
आज का कैंप कपिल फौजदार, पार्षद कार्यालय, एसबीके गर्ल्स स्कूल के पास, अटल बंद मंडी, भरतपुर में आयोजित हुआ। कैंप में कई पंजीकरण हुए, जबकि शेष आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी है।
किन-किन स्थलों के लिए होगी यात्रा
देवस्थान विभाग के अनुसार चयनित यात्रियों को एसी ट्रेन से देशभर के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भेजा जाएगा, जिनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेद शिखर, पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा, द्वारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरुपति, पद्मावती, कामाख्या, गंगासागर, जगन्नाथपुरी, कोणार्क, रामेश्वरम, मदुरई, वैष्णो देवी, अमृतसर, वाघा बॉर्डर, गोवा, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब और श्री हजूर साहिब शामिल हैं।
कुछ यात्राएं हवाई मार्ग से भी करवाई जाएंगी।
चयन की प्रक्रिया
सभी आवेदनों के बाद यात्रियों का चयन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची में नामित आवेदकों को भी अवसर मिलेगा, यदि चयनित यात्री किसी कारणवश यात्रा पर नहीं जा पाते हैं। योजना के नियमों के अनुसार, जो वरिष्ठ नागरिक पहले ही इस योजना का लाभ ले चुके हैं, उनके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे
