
वित्त निदेशक बजट बृजेश शर्मा का रिटायरमेंट, आखिरी दिन पदोन्नति की अनुशंसा का तोहफा,
जयपुरः वित्त निदेशक बजट ब्रजेश शर्मा के रिटायरमेंट के दिन आज बड़ी संख्या में पदोन्नति की अनुशंसा का तोहफा मिला. उनके अनुरोध पर वित्त भवन में डीपीसी की बैठक हुई. इसके बाद सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम से लेखाधिकारी (कनिष्ठ वेतन श्रेणी) के पदों पर पदोन्नति की सिफारिश की गई. वित्त भवन में आज हुई डीपीसी बैठक में करीब 1200 पदों पर पदोन्नति सुनिश्चित हुई.
खास बातें
वित्त निदेशक बजट बृजेश शर्मा आज हुए सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला बड़ा तोहफा
बृजेश ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन उन्होंने प्रदेश के कार्मिकों के हित में बड़ा निर्णय दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
दरअसल, बृजेश शर्मा के विशेष आग्रह पर आज वित्त भवन में डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बड़ी बैठक आयोजित की गई.
RPSC सदस्य केसरी सिंह की अध्यक्षता में हुई डीपीसी बैठक
कार्मिक सचिव, वित्त राजस्व सचिव, संयुक्त सचिव कोश – लेखा थे कमेटी में शामिल
सहायक लेखाधिकारी ग्रेड प्रथम से लेखाधिकारी (कनिष्ठ वेतन श्रेणी) के पदों पर पदोन्नति की सिफारिश हुई
करीब 1200 पदोन्नतियां हुईं सुनिश्चित
बैठक के बाद कर्मचारियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे सहायक लेखाधिकारी अब लेखाधिकारी के पद पर प्रमोट हो सकेंगे. इस बड़े फैसले के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों ने आरपीएससी सदस्य केसरी सिंह को भी साधुवाद दिया है.