
सुगम आवागमन, उत्कृष्ट संपर्क, विकसित राजस्थान की अवधारणा पर कार्य करें परिवहन और रोडवेज के अधिकारी— उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा
जयपुर, 29 सितम्बर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने सेामवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में परिवहन और रोडवेज के अधिकारियों की बैठक लेकर सड़क सुरक्षा, यातायात सुविधा और यात्रियों की सुविधा से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य की समय पर प्राप्ति के निर्देश दिए।
उन्होंने पूर्व बैठक में लिए निर्णयों की पालना की समीक्षा की तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए कार्यों व उनसे आए परिवर्तन की भी समीक्षा की।