विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प पर संवाद, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से 2 दिन लेंगे मैराथन बैठकें
जयपुर : विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प पर संवाद होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से 2 दिन मैराथन बैठकें लेंगे. भाजपा के सांसद-विधायकों के साथ मंथन करेंगे. सांसद-विधायक प्रत्याशी व भाजपा के जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे.
राज्य सरकार की योजनाओं व नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन का विषय रखा है. आमजन तक राजकीय योजनाओं का लाभ तय करने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्रगति पर संवाद आगामी विधानसभा सत्र, प्रस्तावित खेलो इंडिया गेम्स और आगामी दिसंबर में प्रस्तावित राइजिंग, राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव की तैयारियों के संबंध में भी गहन चर्चा होगी.
भाजपा के संगठनात्मक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा होगी. पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान भाजपा सरकार की तुलनात्मक विवेचना होगी. गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक भाजपा के संगठन को अधिक सशक्त करने जैसे प्रमुख बिन्दु होंगे. प्रथम सत्र में कोटा सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह, टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, करौली-धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी इन्दू देवी के साथ संवाद होगा.
दूसरे सत्र में उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत,राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया से चर्चा होगी. बाकी तीन सत्रों में कल अन्य लोकसभा क्षेत्रों से जुड़े संवाद होंगे
