राजस्थान के सर्वांगीण विकास पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में की विस्तृत चर्चा, केंद्रीय मंत्री शेखावत भी रहे मौजूद
जोधपुर। राजस्थान के सर्वांगीण विकास और केंद्र सरकार की योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुलाई थी, जिसमें राज्य के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल हुए।
इस बैठक में राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जोधपुर के सांसद और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इसमें मौजूद थे। उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदन राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। यह बैठक राज्य के भविष्य के विकास को लेकर एक सार्थक विमर्श के रूप में देखी जा रही है
