विभाजन विभीषिका का दंश, सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना,
जयपुरः बंटवारे के दंश को सामने लाने के लिए बीजेपी ने मैराथन अभियान छेड़ा हुआ है. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच के बांटवारे के लिए नेहरू और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा. जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सत्ता के लालची लोगों ने तुष्टिकरण और स्वार्थ की राजनीति के चलते किया विभाजन, पीएम मोदी ने पीड़ित हिन्दू, सिख विस्थापितों को नागरिकता.
इस बार का स्वाधीनता दिवस बीजेपी नए अभियानों के साथ मना रही है. इन्हीं में से एक विभाजन विभीषिका. बीजेपी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजनों के तहत नई पीढ़ी को बता रही है कि 1947 को भारत पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के दंश के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. लाखों लोग बेघर हुए. 10 लाख से अधिक लोगों की हत्या हुई, लाखों परिवार उजड़ गए. बीजेपी ने इस बारे में आज इतिहास को जिंदा किया बिरला सभागार में आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस ,नेहरू और राहुल गांधी पर निशाना साधा. भजन लाल शर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा नरसंहार था विभाजन के समय लंबी लड़ाई हमारे महापुरुषों ने लड़ी आजादी ऐसे ही नहीं मिली जिन लोगों ने तुष्टिकरण और स्वार्थ की राजनीति की उन लोगों के कारण देश का विभाजन झेलना पड़ा आज भी लाखों लोगों के मन में पीड़ा है ये दंश भूलने वाला नहीं आने वाली पीढ़ी को बताना है इन स्वार्थी लोगों ने देश के साथ ये क्या किया था.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को सुनने के लिए बिरला सभागार पूरा भरा था, खाली जगह नहीं थी. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी,प्रेम चंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंदाचार्य, कैलाश वर्मा , रामलाल शर्मा समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि ये कोई त्रासदी नहीं थी कुर्सी की लड़ाई के कारण ऐसा हुआ 500से अधिक रियासतों का एकत्रीकरण किया सरदारंपटेल ने एक जम्मू कश्मीर की रियायत थी जिसकी जिम्मेदारी पंडित नेहरू ने ली थी आप जानते ही है क्या हुआ जम्मू कश्मीर में बंटवारे को बाबा साहेब अंबेडकर ने भी गलत ठहराया था. सीएम ने कहा कि विभाजन के समय पाक से आने वाले लोगों को देखने और चिंता करने वाला एक ही संगठन था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू सिख जैन विस्थापितों की चिंता की और राहत पहुंचाने में योगदान दिया
कार्यक्रम में उन बुजुर्गों का सम्मान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया जो विभाजन की यादों को अपने में समेटे है. कार्यक्रम के संयोजक और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने भी खुद को पुरुषार्थी बताते हुए कहा कि उनके माता पिता भी विस्थापित है परनामी ने विभाजन के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह “मजबूरी” नहीं बल्कि सत्ता का लोभ और कांग्रेस की मंजूरी का परिणाम था, यदि सत्ता सरदार वल्लभ भाई पटेल के हाथों में होती, तो देश का विभाजन टल सकता था
