CM भजनलाल शर्मा ने की पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा, कहा- घटिया निर्माण पर कॉन्ट्रेक्टर से होगी वसूली
जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क, बाईपास, ROB व RUB कार्य गुणवत्तापूर्ण हो. घटिया निर्माण पर कॉन्ट्रेक्टर से वसूली होगी. देरी व लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी.
जिम्मेदार अधिकारी पर भी जवाबदेही तय होगी. सीएम ने क्षतिग्रस्त सड़कों का ड्रोन सर्वे कराने के आदेश देते हुए कहा कि 20 अक्टूबर तक मरम्मत कार्य पूरा हो. लागत बढ़ाने वाली लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. परियोजनाओं का सही व पारदर्शी आकलन हो.
बजट पर असर डालने वालों पर कार्रवाई होगी. लंबे समय से पदस्थ अधिकारी जिम्मेदारी बदलेंगे. परियोजनाओं की लागत वृद्धि को गंभीर विषय माना. अधिकारी ईमानदार व वास्तविक लागत का अनुमान करे.सख्त मॉनिटरिंग से अतिरिक्त बोझ बच सकेगा. राज्य सरकार ने कड़ी मंशा दिखाई.
-मानसून से खराब हुई सड़कों पर सरकार सख्त
-राज्यभर में नियमानुसार स्पीड ब्रेकर होंगे.
-स्टेट हाईवे टोल पर लगेगा सीसीटीवी’
-सड़क सुरक्षा को लेकर मिले कड़े निर्देश
-सड़क निर्माण में दर्ज होगी गुणवत्ता सूची
-लापरवाही पर किसी को नहीं मिलेगी छूट’
