
कोटा:गणगौर पार्क में गणेश उत्सव का समापन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम-
कोटा: महावीर नगर विस्तार योजना प्रथम सेक्टर स्थित गणगौर पार्क में मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन शनिवार को हर्षोल्लास एवं धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। गणपति बप्पा की आरती प्रातः 10:30 बजे की गई, जिसके पश्चात नगर भ्रमण का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके उपरांत गणपति बप्पा का विसर्जन गोविंद धाम स्थित चंबल नदी के तट पर विधिवत सम्पन्न किया गया।
अनंत चतुर्दशी के इस शुभ अवसर पर मंदिर समिति द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एवं हजारों वृक्ष निःशुल्क लगाने वाले श्री सूरज प्रकाश मालव को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। समिति अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में कदंब सहित अनेक वृक्षों का रोपण किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों एवं मोहल्लेवासियों ने वृक्षों की देखभाल, पानी देने और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी, महासचिव श्री विनय कुलश्रेष्ठ, कोषाध्यक्ष श्री चंद्र बिहारी श्रीवास्तव, प्रमुख सदस्य श्री के. के. सक्सेना, श्री रविंद्र श्रीवास्तव, श्री शीतला शंकर दुबे, श्री अरविंद गुप्ता, श्री भवानी शंकर, श्री दिनेश गुप्ता, श्री श्याम खंडेलवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर समिति सदैव धार्मिक, सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।