
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, बोले-सांगानेर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर को सौगातें दी. सांगानेर क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत माता की जय के लगवाए नारे. मंच पर मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने माता,बहनों का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. मेरी विधायक और मुख्यमंत्री होने के नाते दोहरी जिम्मेदारी है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर का प्यार और दुलार मुझे ऊर्जा और संबल देता है. मैं सांगानेर की जरूरतों को जानता हूं और समझता हूं. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर आता हूं तो मन खुशी से भर जाता है. सेवा पखवाड़ा के तहत ग्रामीण और शहरी शिविर लगाए. सांगानेर की बहनों को इलेक्ट्रिक साइकिल वितरित की. सांगानेर औद्योगिक क्षेत्र है,करोड़ों की लागत से विकास कार्य किए जा रहे. सांगानेर क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी. पहले बिजली की समस्या रहती थी,आज बिजली की कोई समस्या नहीं है. सांगानेर कोचिंग हब बनने जा रहा है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकार कॉलोनी, नारायण विहार और खोरा बीसल थानों का उद्घाटन करते हुए कहा कि योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ मिलेगा. सेवा पखवाड़े के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं. लोगों को शिविरों का लाभ मिलेगा. कई सारी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ. मैं मुख्यमंत्री तो हूं, लेकिन आप लोगों का विधायक हूं. मैं जयपुर की कई मीटिंग्स में कहता हूं.
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि सांगानेर में अभी कई और योजनाओं की शुरूआत होनी है. सीवर लाइनों व सड़कों का शिलान्यास होना है. सांगानेर के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास कार्य कर रही है. हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे. मैं अपनी विधानसभा को हमेशा अपने साथ रखता हूं. मैं कई बार वरिष्ठ नेताओं को कहता हूं. विकास का मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगा. शेखावाटी के लिए यमुना समझौता किया.