मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में एट होम में की शिरकत – 14 पुलिस कार्मिकों को पुलिस पदक प्रदान किए,बेहतर कार्य करने के लिए 5 को किया सम्मानित, 550 ड्रोन ने दिखाया आसमान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सेना के पराक्रम को किया सलाम –

(मुख्यमंत्री- भजनलाल शर्मा)
जयपुर/जोधपुर: 79वें स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में गुरुवार को जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में एट होम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सीएम शर्मा ने 14 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस पदक तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 5 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ड्रोन शो का भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित ड्रोन शो का अवलोकन किया। मेहरानगढ़ दुर्ग से इस शो में लगभग 550 ड्रोन ने आसमान में भारतीय सेना की शौर्य गाथा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अद्वितीय दृश्य को शहर के प्रमुख स्थलों पर स्पीकर और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन के लिए भी प्रसारित किया गया, जिसका साक्षी पूरा जोधपुर बना।
550 ड्रोन ने दिखाया आसमान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सेना के पराक्रम को किया सलाम –

(मुख्य सचिव- सुधांश पंत)
जोधपुर के मेहरानगढ़ में आयोजित ड्रोन शो में पहलगाम हमले और इसके बाद सेना के पराक्रम को दर्शाया गया.
जोधपुर: राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस के तहत गुरुवार को मेहरानगढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित ड्रोन शो आयोजित किया गया. जिसमें 550 ड्रोन ने पहलगाम की घटना और उसके बाद भारतीय सेनाओं के पराक्रम को प्रदर्शित किया गया. करीब 15 मिनट के शो के दौरान लोगों ने खूब तालियां बजाई.

(मुख्यमंत्री- भजनलाल शर्मा)
ड्रोन शो के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी को शहरवासियों को लाउडस्पीकरों पर सुनाया गया. मेहरानगढ़ पर आयोजित इस शो को शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन और उच्च-गुणवत्ता वाले लाउडस्पीकर लगाकर जनता तक पहुंचाया गया. इससे पहले एट होम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पुलिस के जवानों को सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित राज्य की टॉप ब्यूरोक्रेसी मौजूद रही. इसके अलावा मंत्री जोगाराम पटेल, केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक बाबू सिंह राठौड़, अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी, अर्जुन लाल गर्ग, पब्बा राम बिश्नोई, गीता बरबड़ सहित अन्य मौजूद रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री दोपहर में जोधपुर पहुंचे. वे एयरपोर्ट से सीधे गांधी मैदान गए. जहां उन्होंने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई और खुद भी हाथों में तिरंगा लिए यात्रा के साथ चले. इसके बाद वहां से सर्किट हाउस गए.
अशोक उद्यान में सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए सीएम:ड्रोन शो के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अशोक उद्यान में स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए. इसके लिए अशोक उद्यान को सजाया गया. जगह-जगह प्रदर्शनियां और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां हुई. मुख्य कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम पीयूष पवार ने गीत प्रस्तुत किया. इसके अलावा कलाकार और कवि शैलेष लोढ़ा ने भी प्रस्तुति दी.
