जलदाय विभाग में एपीओ का खेल खत्म, 23 अधिकारियों को खाली जगह पर पोस्टिंग,
जयपुर: जलदाय विभाग में आखिरकार लंबे समय से एपीओ चल रहे कई अफसरों को पोस्टिंग दे दी गई है. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश के बाद संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा ने आदेश जारी कर दिए है. कुल 23 एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. एक अधिकारी को प्रतिनियुक्ति पर भेजा है और शेष 22 को खाली पदो पर लगाया है. भ्रष्टाचार के कारण बदनाम रहने वाले पानी के महकमे आखिरकार खाली पदों पर अफसरों की नियुक्ति कर दी गइ्र है.
करीब दो दर्जन अफसर एपीओ चल रहे थे यानी इनको बिना काम के लाखों रुपए की सैलेरी दी जा रही थी, दूसरी तरफ कई अहम स्थानों पर पद खाली चल रहे थे. खाली पदों पर चहेतों अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ था, लेकिन अब यह खेल रुक गया है. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने एपीओ चल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग देने के निर्देश दिए. इसके बाद तबादलो पर रोक के बीच जलदाय विभाग में लिस्ट जारी हो गई.
23 अफसरों को खाली पदों पर मिल गई पोस्टिंग:
-पांच अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं को एपीओ से मिली निजात
-मोहन लाल सैनी को आरयूआईडीपी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा
-परितोष गुप्ता को सहायक गतिविधि जयपुर में नियुक्त किया
-जगदीश चन्द्र व्यास को झालावाड़ लगाया गया
-मुकेश कुमार बंसल को राजपत्रित एवं विभागीय जांच में नियुक्ति दी गई
-निरिल कुमार को चुरू में परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई
-दो अधीक्षण अभियंताओं को भी पोस्टिंग मिल गई
-श्रवण सिंह को नागौर और भरतलाल मीणा को कोटा लगाया गया
14 एक्सईन को खाली जगह पर जिम्मेदारी दी गई:
-राजेश जायसवाल को पीएमसी खण्ड-।, जायल
-मधुसूदन लाडना को शहरी एवं एनआरडब्लयू, जयपुर
-राजकुमार को जालौर, मुकेश मीणा को नोहर
-मोहनलाल मीणा को करौली में पोस्टिंग दी गई
-सुभाष जनागल को नगर खण्ड-द्वितीय बीकानेर
-संतोष राठौड को ड्रिलिंग खण्ड जोधपुर, बृजेंद्र मीणा को झुंझुनूं
-अभिषेक मिश्रा को नगर खण्ड प्रथम कोटा
-सृष्टि मेनारिया को भीनमाल, सिद्वार्थ मीणा को सीकर लगाया
-मोहल लाल कडेला को रतनगढ़, रामप्रकाश मीणा को जिला खण्ड प्रथम बीकानेर
-जगदीश राजपुरोहित को मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) के दफ्तर में लगाया
दो सहायक अभियंताओं को भी पोस्टिंग दी गई:
-एईन दीपक सिंह को परियोजना क्षेत्र चुरू लगाया गया
-शकील खान को सतर्कता कार्यालय नीमकाथाना लगाया
