अंता उपचुनाव 2025: BJP ने मोरपाल सुमन को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा से होगा मुकाबला
अंता। राजस्थान की चर्चित अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद बारां पंचायत समिति के प्रधान मोरपाल सुमन को टिकट दिया है।
बीजेपी का यह फैसला स्थानीय समीकरणों को साधने की रणनीति के तहत माना जा रहा है। मोरपाल सुमन माली समाज से आते हैं, जिसकी अंता क्षेत्र में अच्छी-खासी जनसंख्या और प्रभाव है। सादगीपूर्ण छवि और जनसेवा के लिए पहचाने जाने वाले सुमन को पार्टी ने “जमीनी नेता” के तौर पर जनता के बीच उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पहले ही संकेत दिए थे कि भाजपा अंता में स्थानीय और कर्मठ चेहरों पर भरोसा जताएगी। टिकट घोषणा के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है।
वहीं, कांग्रेस ने अपने पुराने दांव को दोहराते हुए प्रमोद जैन भाया को फिर से मैदान में उतारा है।इसके अलावा, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय और रोमांचक हो गया है।
