वरिष्ठ IAS वी. श्रीनिवास को केंद्र सरकार ने किया रिलीव, मूल कैडर राजस्थान भेजा, राजस्थान के मुख्य सचिव बनने की प्रबल संभावना-
जयपुर: राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत के अचानक दिल्ली चले जाने के बाद राजस्थान में नौकरशाही के नए मुखिया की तलाश तेज हो गई थी. इसी बीच लंबे समय से दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे राजस्थान कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी श्रीनिवास का नाम गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद अचानक सुर्खियों में आ गया और अटकलें लगाई जा रही थीं कि वी. श्रीनिवास राजस्थान के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं.
वहीं, शुक्रवार रात केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी श्रीनिवास को कार्य मुक्त करते हुए मूल कैडर राजस्थान भेजने के आदेश भी जारी कर दिए. वी. श्रीनिवास केंद्र में प्रशासनिक सुधार और पेंशनर्स कल्याण विभाग में सचिव पद पर तैनात थे. वी. निवास को केंद्र सरकार की ओर से रिलीव करने के बाद अब वे मुख्य सचिव पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है वी. श्रीनिवास शनिवार या रविवार को जयपुर आ सकते हैं.
इसलिए भी प्रबल संभावना : हालांकि, राज्य का मुख्य सचिव कौन होगा इसका फैसला तो राज्य सरकार करेगी, लेकिन वी. श्रीनिवास के राजस्थान कैडर में भेजे जाने के बाद यह चर्चा चल पड़ी है कि जिस तरह से पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में उषा शर्मा को दिल्ली से बुलाकर मुख्य सचिव बनाया गया था तो वहीं भजनलाल सरकार में सुधांशु पंत को भी दिल्ली से बुलाकर मुख्य सचिव बनाया गया था. अब वी. श्रीनिवास को भी रिलीव करके राजस्थान भेजा गया है. ऐसे में संभावना है कि उन्हें भी मुख्य सचिव बनाया जा सकता है
वरिष्ठता के आधार पर दूसरे नंबर पर : 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास वरिष्ठता सूची में सुबोध अग्रवाल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में संभावना है कि वे राज्य के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं. वी. श्रीनिवास साल 2018 से अब तक केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे और प्रशासनिक सुधार विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में तैनात रहने के चलते उनकी गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त अधिकारियों में भी होती है.
वी. श्रीनिवास जोधपुर और पाली के कलेक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा साल 2001 से 2002 तक भी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं. इसके अलावा 2003 में अमेरिका में भी तैनात रह चुके हैं.
दरअसल, वी. श्रीनिवास 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो तेलंगाना के रहने वाले हैं. उस समय तेलंगाना आंध्र प्रदेश का हिस्सा था. आईएएस वी. श्रीनिवास फिलहाल दिल्ली में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव हैं और उन्हें 2025-2028 के कार्यकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान (IIAS) का अध्यक्ष भी चुना गया है.
उन्हें यह पद 75 सालों में पहली बार किसी भारतीय सिविल सेवक को मिला है. वी श्रीनिवासन सितम्बर 2026 में रिटायर होंगे. इनका ताल्लुक पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव के परिवार से भी है.
एक-दो दिन में हो सकता है मुख्य सचिव पर फैसला : इधर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्य सचिव का फैसला एक-दो दिन में हो सकता है. मुख्य सचिव के नाम को लेकर सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है, लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वरिष्ठता के आधार पर वी. श्रीनिवास राजस्थान के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं.
-SWAPNIL KHANDELWAL
(CHAIRMAN AND MANAGING DIRECTOR NAVDHA TIMES, Jaipur)
