मुख्य सचिव सुधांश पंत 10 नवंबर को लेंगे COS की बैठक, 19 एजेंडों सहित टैक्नोलॉजी इन गवर्नेंस के मुद्दे पर होगा विचार विमर्श-
सड़क सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने पर गहनता से होगी चर्चा-
जयपुर : मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में अब कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज-COS की बैठक सोमवार को होगी जिसमें इस बार करीब 19 एजेंडों सहित टैक्नोलॉजी इन गवर्नेंस के मुद्दे पर खास तौर पर विचार विमर्श किया जाएगा.
सचिवालय में 10 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे प्रस्तावित इस बैठक में पिछले दस माह में टॉप 10 और निचले पायदान वाले दस विभागों के प्रदर्शन को लेकर भी मंथन होगा.
दस नवंबर को सभी विभागों के एसीएस/ प्रमुख सचिवों/ सचिवों की सीएस सुधांश पंत बैठक लेंगे. इस बैठक के अहम एजेंडे ये रहेंगे-
-सभी विभागों के लिए गुड गवर्नेंस के लिए नई पहल या नवाचार का एजेंडा
-उद्योग,वाणिज्य विभाग का अनुपालना का बोझ कम करने के उपायों संबंधी एजेंडा
-राज्यों के मुख्य सचिवों के 5 वें सम्मेलन को लेकर एजेंडा.
-आयोजना/ GAD/ FD की नई नीतियां बनाए जाने संबंधी घोषणाओं की प्रगति,पेंडिंग कैबिनेट नोट्स की समीक्षा,नए अधिनियम/नियम बनाए जाने या संशोधन किए जाने संबंधी घोषणाओं की प्रगति की होगी समीक्षा.
-सभी विभागों की 1 से 31 अक्टूबर तक कुल लंबित,निस्तारित ई पत्रावलियों की स्थिति,ई-डाक, विभागवार/पदवार पत्रावलियों की स्थिति, औसत निस्तारण समय की होगी समीक्षा.
-आईटी विभाग का जनवरी 2024 से अक्टूबर 2025 तक टॉप 10 और लॉएस्ट विभागों की माहवार ट्रेंडिंग का एजेंडा.
-वित्त और उद्योग विभाग का जैम पोर्टल में प्रगति की समीक्षा का एजेंडा.
-वित्त विभाग का सितंबर 2025 तक खर्चे की समीक्षा.
-वित्त विभाग की ओर से अक्टूबर 2025 तक पांच बड़े राजस्व वाले विभागों के राजस्व की समीक्षा.
-आईटी विभाग का टैक्नोलॉजी इन गवर्नेंस और पीएलएस/क्लियर्स पोर्टल पर पेंडिंग केसेज की प्रगति की होगी समीक्षा
-कार्मिक विभाग का डीपीसी बैठकों की समीक्षा होगी और सभी विभागों में नई भर्तियों की स्थिति की होगी समीक्षा.
-संपर्क पोर्टल और CPGRAM पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा होगी.
-नगरीय सेवा अभियान,ग्रामीण सेवा अभियान में सहकार सदस्यता अभियानों की प्रगति की होगी समीक्षा.
-सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों की प्रगति की होगी समीक्षा.
विभागों से इन मुद्दों को लेकर समीक्षा रिपोर्ट भी मांगी गई जिसमें पिछले बैठक से इस बैठक में अपडेट हुई सूचनाओं की भी जानकारी रहेगी।
सड़क हादसों को लेकर भी सरकार गंभीर है इस पर भी परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक होगी सड़क सुरक्षा के उचित कदम और निर्णय किये जायेंगे।
—-
