आमजन को राहत: जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने अजान में सुनी समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
डीग। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने शुक्रवार को पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत अजान स्थित शहीद बीरेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल की। चौपाल में जिला कलेक्टर ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने गांव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का भी निरीक्षण किया और दिनभर की गतिविधियों की जानकारी लेकर अधिकारियों को जनहित के कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।
शिविर निरीक्षण और विकास कार्यों पर बल रात्रि चौपाल से पूर्व, जिला कलेक्टर ने ग्रामीण सेवा शिविर में लगी विभिन्न विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग से स्वास्थ्य जांच और बीमारियों की रोकथाम, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़क निर्माण, तथा पंचायती राज विभाग से स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरण और बीपीएल सर्वे की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु सजौला माइनर को आगे बढ़ाने तथा गांव में चंबल पेयजल सप्लाई के लिए प्रस्ताव तैयार करने के महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।
वहीं रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी विभिन्न परिवेदनाएं प्रस्तुत कीं। प्राप्त परिवादों में मुख्य रूप से पेयजल व्यवस्था, नए हैंडपंप लगवाने, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति सुचारू करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित मामले शामिल थे। इसके अतिरिक्त, कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने और फसल मुआवजे से जुड़े मुद्दे भी उठाए।
जिला कलेक्टर कौशल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मौके पर उपस्थित जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (जलदाय), सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें और यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों को राहत मिले।
कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई के प्रकरणों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लें। चौपाल के दौरान कई प्रकरणों का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे परिवादियों को तत्काल राहत महसूस हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, उपखंड अधिकारी कुम्हेर श्रेष्ठा श्री, विकास अधिकारी कुम्हेर रणवीर सिंह सहित अन्य विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे
